बहादुरगंज /निसार अहमद
जिला पदाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री ने प्रखंड क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यों का किया जाँच।पूर्व वार्ड सदस्य व उपस्थित लोगों से मिली शिकायत पर राजस्व कर्मचारी को शोकॉज करने का निर्देश दिया।गुरुवार को जिलाधिकारी व जिला के अन्य पदाधिकारियों द्वारा प्रखंड क्षेत्र अंर्तगत चल रहे सभी जनवितरण प्रणाली,स्कूलों, आंगनबाड़ी सहित सभी योजनाओं का जांच किया गया।जाँच के दौरान जिला पदाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री ने महेशबथना पंचायत में चल रहे कई कार्यों का उपस्थित जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं से मिल रहे लाभ की जानकारी ली ।
महेशबथना पंचायत भवन में जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ बैठक कर लोगो की समस्याओं से अवगत हुए।मौके पर पूर्व वार्ड सदस्य व ग्रामीणों ने जमीन संबंधित कार्यो में हो रहे परेशानी से जिला पदाधिकारी को अवगत कराया।पूर्व वार्ड सदस्य तस्लीमुद्दीन ने वार्ड नं 05 के राजस्व कर्मचारी अमर कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त कर्मचारी द्वारा पांच हजार, दस हजार लिये वगैर जमीन का मोटेशन नहीं किया जाता है।जिसके बाद डीएम ने त्वरित कार्यवाई करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता को उक्त कर्मचारी से शोकॉज करने का आदेश दिया।जिलापदाधिकारी ने कहा कि इस तरह की लापरवाही और शिकायत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।गलती पाये जाने पर ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाई की जायेगी।मौके पर बी डी ओ राकेश गुप्ता, अंचलाधिकारी अजय कुमार,महेशबथना पंचायत के मुखिया साकेरून निशा,वार्ड मेम्बर मन्नवर हुसैन,समिति मंजर आलम सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।