किशनगंज /टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह
पुलिस अधीक्षक इनामुल हक मेंगनु ने गुरुवार को टेढागाछ थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने में दर्ज किए गए मामलो के निष्पादन एवं कांड में आरोपी बनाए गए लोगों पर अब तक की गई कार्रवाई के संबंध में थाना प्रभारी से जानकारी ली। साथ ही अभिलेखो का निरीक्षण कर कांड के निष्पादन की हकीकत को जाना। एसपी ने थाना प्रभारी को गंभीर मामलो में दर्ज कराए गए कांडो पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ससमय आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत करने के अलावा नामजद लोगो की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
साथ ही उन्होंने थाने में आने वाले फरियादियों को फ्रेंडली पुलिस के तहत उनसे बरताव करते हुए उनकी मामलो को गंभीरता से लेने व उसपर यथोचित कार्रवाई करने की बात कही।मौके पर एसपी ने थाने में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों व जवानों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। साथ ही उन्हें पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करने की बात कही।
वहीं एसपी ने थाना परिसर बैरिकेड ,माल खाना ,थाना कार्यालय, थाना भवन ,थाना परिसर में साफ-सफाई रखने की बात कही ।थाना परिसर का मुआयना कर वहां के सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। मौके पर थाना प्रभारी एन के निराला, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक धनजी कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक कुंदन कुमार एएसआई श्री राम प्रसाद इत्यादि पुलिस बल उपस्थित थे।