टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह
बिहार सरकार के तरफ से संचालित विभिन्न तरह के योजनाओं की जांच को लेकर गुरुवार को पदाधिकारी द्वारा विशेष जांच अभियान चलाया गया।इस दौरान टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चार पंचायतों में योजना का स्थलीय जांच की गई। बताते चलें कि चिल्हनियां,डाक पोखर, मटियारी व झुनकी मुशहरा पंचायत शामिल हैं। जहां बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ,और प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर मुख्य सचिव बिहार सरकार पटना द्वारा यह जांच अभियान चलाया जा रहा है।
इसमें पदाधिकारी ने संबंधित पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र, पीडीएस, स्वास्थ्य,शिक्षा,जल जीवन हरियाली योजना, एवं मनरेगा जैसी विभिन्न प्रकार की संचालित, सड़क, पेयजल,नाला, सहित तमाम चीजों को देखकर जांच प्रतिवेदन स्पाट से हीं संबंधित विभाग को भेजा गया। इस तरह की जांच से स्थानीय ग्रामीणों में खुशी है। ज्ञात हो इस तरह की जांच पिछले कुछ सप्ताहों से की जा रही है। इसमें किस पंचायत का जांच और कहां किस तिथि को होना है।यह पटना से हीं तय होता है। जांच अभियान में जिला के वरिय पदाधिकारी को लगाया गया है।