चुटकुले :पढ़े मजेदार हिंदी चुटकुले

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जीवन में हास्य आवश्यक है ।जब भी मन निराश हो तो चुटकुले पढ़ने से सारी निराशा दूर हो जाती है ।इसलिए हम आपके लिए लाए है कुछ मजेदार हिंदी चुटकुले।आप भी पढ़िए और लोट पोट हो जाइए। अच्छा लगे तो कमेंट करके हमे जरूर बताएं साथ ही दोस्तो को भी साझा करे ।

हालांकि मां ने कभी तंत्र विद्या नहीं सीखी है…

.

लेकिन…

.

जिस लड़की पर उनका बेटा फिदा होता है…

.

मां एक नजर में बता देती है कि…

.

वो चुड़ैल है…!!!

__________________________

दूल्हा – घूंघट उठाते हुए क्या मैं चेहरा देख लूं…?

.

.

दुल्हन – हां, लेकिन देखकर डिलीट कर देना…!

__________________________

पप्पू – बचपन से ही शौक था अच्छा इंसान बनने का…!

.

गप्पू – फिर क्या हुआ, बन गए…?

.

पप्पू – अरे कहां, बचपन खत्म…

शौक खत्म…!

___________________

पति और पत्नी का ज़ोरदार झगड़ा होता है.

पति गुस्से से- तेरी जैसी 50 मिलेंगी

पत्नी हंसके- अभी भी मेरी जैसी ही चाहिए!

______________”

उसने मुझसे पूछा

चाहोगे मुझे कब तक,

मैंने भी मुस्कुराके कह दिया

मेरी बीवी..

को न पता चले तब तक.

_____________________

साभार :इंटरनेट से संकलित 

चुटकुले :पढ़े मजेदार हिंदी चुटकुले