निशुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन, जयब्रतो, आयुष,ऋत्विक व करनजीत बने चैंपियन

SHARE:

किशनगंज /संवादाता 

 सामाजिक कार्यकर्ता जीवन दत्ता एवं श्रीमती मौ दत्ता के सौजन्य से रविवार को इंडोर स्टेडियम डुमरिया में जिला शतरंज संघ द्वारा सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियों के बीच एक नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 72 बालक -बालिकाओं ने भाग लिया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव- सह-आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि सभी प्रतिभागियों को कुल 4 विभागों में बांटकर इस प्रतियोगिता को संपन्न किया गया। अपने-अपने विभागों में जोयब्रतो दत्ता ,आयुष कुमार, ऋत्विक मजूमदार , एवं करनजीत साहा चैंपियन बने।






जूनियर ए विभाग में जॉयब्रतो के बाद क्रमशः दृष्टि कुमारी ,अथर्व राज ,भव्य निधि, काव्या जैन एवं अन्य ने जगह बनाई। जबकि जूनियर बी विभाग में कुमारी जिया, रोहित गुप्ता, मोहम्मद अमानुल्लाह ,अनुज कुमार, ज्योति कुमारी एवं अन्य आयुष के पीछे- पीछे रहे। वहीं जूनियर सी विभाग में ऋत्विक मजूमदार के बाद सूरोनॉय दास, पलचीन जैन, रिया गुप्ता ,देव कुमार एवं दीपा दास ने क्रमशः दूसरे से लेकर छठा स्थान प्राप्त किया। ओपन विभाग में करनजीत साहा के बाद अगले स्थानों पर क्रमशः सौरभ कुमार, मुकेश कुमार ,अमन कुमार गुप्ता, रोहन कुमार, सूरज कुमार ,रवि साहा एवं अन्य काबीज हुए।

इन विजेता खिलाड़ियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अरविंद कुमार ने आकर्षक ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया तथा इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों की सराहना की। मौके पर कार्यक्रम के प्रायोजक जीवन दत्ता व श्रीमती मौ दत्ता, संघ के उपाध्यक्ष राजेश कुमार दास ,संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार, अतिथि डॉ अमर कुमार, सिद्धार्थ सौरभ ,मिथिलेश कुमार झा एवं अन्य उपस्थित थे।






सबसे ज्यादा पड़ गई