दान पेटी से रुपए और बजरंगबली का मुकुट चुरा ले गए चोर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

एक साथ तीन मंदिरो में हुई चोरी

किशनगंज /सागर चन्द्रा

दान पेटी से रुपए एवम बजरंगबली का मुकुट चुरा ले गए चोर ।अज्ञात चोरों ने एक साथ तीन मंदिरों में चोरी की घटना को अंजाम देकर पूरे शहर में सनसनी फैला दी। शनिवार सुबह जब भक्तजन रूईधासा स्थित हनुमान मंदिर और काली मंदिर के साथ साथ रोलबाग स्थित काली मंदिर ईश्वर के दर्शन के लिए पहुंचे तो उन्हें मंदिर के दरवाजे पर जड़ा ताला टूटा मिला। यह दृष्य देख उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। अज्ञात चोरों ने तीनों मंदिरों के दानपेटी को तोड़कर सारे रुपये चोरी कर लिया था।

चोरों ने हनुमानजी के मुकुट को भी नहीं बख्शा। जंगल के आग की तरह फैली खबर के बाद मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने अंदेशा जताते हुए कहा कि नशेड़ियों के द्वारा घृणित कुकृत्य को अंजाम दिया गया है। बहरहाल घटना की जानकारी दिये जाने के बाद टाउन थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उम्मीद है कि पुलिस जल्द घटना का उदभेदन कर शामिल चोरों को गिरफ्तार कर लेगी।






दान पेटी से रुपए और बजरंगबली का मुकुट चुरा ले गए चोर

error: Content is protected !!