महानंदा नदी में नहाने के दौरान 13 वर्षीय बालक डूबा ,एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

गर्मी से निजात पाने के लिए घर के पड़ोस में स्थित महानंदा नदी में स्नान करने के दौरान एक 13 वर्षीय बच्चे के डूब जाने के मामला सामने आया है। शुक्रवार दोपहर घटित घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गोताखोर की मदद से कमरमनी गांव निवासी जहांगीर पिता सैफुद्दीन की काफी तलाश की।

लेकिन उसे ढ़ूंढ़ निकालने में नाकाम रहे। पीड़ित पक्ष के द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष गुहार लगाई गई। घटना के 12 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और जहांगीर की तलाश में जुट गई। लेकिन शनिवार देर शाम तक एसडीआरएफ टीम के हाथ भी खाली थे। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर जहांगीर अपने दोस्तों के साथ महानंदा नदी में स्नान करने गया था। लेकिन देखते ही देखते वह गहरे पानी में शमा गया। साथियों के द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली।






सबसे ज्यादा पड़ गई