बीएसएफ और टाउन थाना पुलिस ने 1.54 करोड़ के ब्राउन शुगर के साथ बस स्टैंड से महिला को किया था गिरफ्तार
किशनगंज /सागर चन्द्रा
स्थानीय बस स्टैंड के निकट से 1.2 किलो ब्राउन शुगर बरामदगी मामले की जांच कर रही टाउन थाना पुलिस ने आरोपी युवती को रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान बंगाल के करनदिघी थाना क्षेत्र स्थित महेशपुर निवासी बबीता घोष ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं।
जिसके आधार पर पुलिस ने अपने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। बताते चलें कि गत 16 मार्च को बीएसएफ 152 वीं बटालियन के जवानों ने स्थानीय बस स्टैंड के निकट गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 1.54 करोड़ रुपये मुल्य के 1.201 किलो ब्राउन शुगर के साथ एक युवती को गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तार युवती ब्राउन शुगर की खेप को डिलीवरी देने के लिए ठाकुरगंज जाने वाली थी। बस स्टैंड के निकट ठाकुरगंज जाने वाली बस का इंतजार करने के दौरान जवानों ने उसे दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया था।