कुल 95 हजार बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य
शहर के टाउन हॉल में सभी वर्ग के लिए टीकाकरण जारी है।
किशनगंज /प्रतिनिधि
कोविड महामारी के खतरों से बचाव हेतु सोमवार को जिले के सातो प्रखंड में 12 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के बच्चों का कोविड 19 टीकाकरण शुरू हुआ। अभियान की शुरुआत बहादुरगंज प्रखंड में एम्ओआईसी निसार अहमद तो ठाकुरगंज में प्रखंड विकाश पदाधिकारी सुमित कुमार ने किया | वही जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि भारत सरकार से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में 16 मार्च से राज्य के सभी जिलों में 12 वर्ष से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु कोविड-19 के टीके से आच्छादित किया जाना है । इस हेतु इस वर्ग के बच्चों को सिर्फ कोरबेभैक्स (सार्स-कोव-2) वैक्सीन से टीकाकृत किया जाएगा।टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करने के समय लाभार्थी को अपना जन्मतिथ दर्ज करनी होगी क्योंकि निर्देशानुसार 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों को यह टीका नहीं देना है । इसके साथ ही 60 वर्ष एवं इससे अधिक आयुवर्ग के सभी लाभार्थियों को उनका प्रीकॉशन डोज़ भी दिया जाना है।
कुल 95 बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य:
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि 12 से 14 आयुवर्ग के कुल 95 हजार बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिन लाभार्थियों ने आज वैक्सीनेशन कराया, उन्हें नियमानुसार 28 दिन का समयावधि पूरा करने के बाद पुनः दूसरा डोज का भी वैक्सीन दिया जाएगा। ताकि हर हाल में निर्धारित समय पर युवाओं का वैक्सीनेशन सुनिश्चित हो सके और इस घातक महामारी से सामुदायिक स्तर पर लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर सके। इसके लिए जिला, अनुमंडल, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर टीकाकरण को हर हाल में सफल बनाने के उद्देश्य से माइक्रो प्लान तैयार कर शतप्रतिशत लक्षित लाभार्थियों का टीकाकरण अभियान सफल बनाया जाएगा ।
कोविड से बचाव को सही समय पर दोनों डोज़ जरूर लें।
सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया टीकाकरण कि कोविड से बचाव के लिए सबसे बेहतर और कारगर उपाय भी है। इससे ना सिर्फ कोई एक व्यक्ति सुरक्षित होगा बल्कि, पूरा समुदाय सुरक्षित होगा। सभी लोग खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे। सभी टीकाकरण केन्दों पर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन वाइल की व्यवस्था की गई है। ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी सुनिश्चित की गई है। ताकि सभी लाभार्थी सुविधाजनक तरीके से वैक्सीन ले सकें और अधिकाधिक युवाओं का वैक्सीनेशन सुनिश्चित हो सके।अब तक जिले में 12 से 14 आयुवर्ग के कुल 119 बच्चो को टिका लगाया जा चूका है , सिविल सर्जन डॉ ने बताया की शहर के टाउन हॉल में सभी उम्र के व्यक्ति का टीकाकरण किया जा रहा है कृपया ससमय टिका अवश्य लगवाए |