अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खां की अगुआई में आयोजित होगा तंजीम का सम्मेलन

SHARE:

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

तंजीम ए मिल्लत अहम बैठक बुधवार को को भभुआ अंसार बिला मे तंजीम के सरपरस्त जनाब रमजान अंसारी द्वारा किया गया। रमजान अंसारी ने बताया गया कि तंजीम का एक बहुत बड़ा सम्मेलन होने जा रहा है। जिसका नेतृत्व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान साहब करेंगे। इसके लिए पुनः 2 अप्रेल को एक बैठक बुलाई गई है। जिसमें अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। जिसमें होने वाले सम्मेलन की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी और अपनी समस्याओं को रखा जाएगा।

इसमें मुख्य रूप से समस्या शिक्षा पर निर्धारित रहेगा और जिला में एक विश्वविद्यालय खोलने की भी चर्चा की जाएगी। इसमें सैकड़ों लोग उपस्थित थे।खुर्शीद अकरम, अमजद अली, शाहनवाज खान, इरशाद खान, नासिर अंसारी, हाशिम अंसारी ,अजीमुद्दीन अंसारी,लियाकत अंसारी, नोसैर अली मुन्ना, असलम अंसारी, इस्लाम खान, मन्नान खान ,जावेद खान ,साहबान राइन, निसार खान इम्तियाज अंसारी इत्यादि लोग उपस्थित थे।
















सबसे ज्यादा पड़ गई