Search
Close this search box.

डीएम एसपी ने होली और शब ए बरात पर्व पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिए निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी कैमूर एवं पुलिस अधीक्षक का संयुक्त अध्यक्षता में होली पर्व को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की। जिसमें सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए। उक्त बैठक में निम्नांकित बिंदुओं पर चर्चा हुई।होली का त्यौहार 18 से 19 मार्च तक मनाए जाने की सूचना है। दिनांक- 17 मार्च की रात्रि में होलिका दहन संपन्न होगा।इसी दरमियान दिनांक- 18 एवं 19 मार्च को “शब ऐ बरात” का त्यौहार भी मनाया जाना है, इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय द्वारा रात्रि में कब्रिस्तानो/मजारों/मस्जिदों में जाकर इबादत की जाती है।दोनों त्योहारों के अवसर पर सजग एवं सचेष्ट रहकर सतत निगरानी रखते हुए शांति एवं विधि व्यवस्था का संधारण किया जाना अपेक्षित है।सभी संबंधित अधिकारियों को सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया।






ताकि आपत्तिजनक पोस्ट के कारण किसी समुदाय की भावनाओं को ठेस न पहुंचे।होली के अवसर पर संवेदनशील/अतिसंवेदनशील स्थानों पर भभुआ एवं मोहनिया अनुमंडल में कुल 184 दंडाधिकारी/पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं।समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष दिनांक 17 के अपराहन 2:00 बजे से दिनांक 20 मार्च तक कार्यरत रहेगा। इसमें एक वितंतु सेट दिनांक 17 से लगातार कार्यरत रहेगा। जिला नियंत्रण कक्ष में एक दूरभाष कार्यरत रहेगा ।जिसका दूरभाष संख्या 06189-222080 है।होली पर के अवसर पर अनवरत विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल ,भभुआ को निर्देशित किया गया।कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी भभुआ, मोहनिया एवं भभुआ शहर तथा वैसे सभी प्रखंडों में अधिष्ठापित पेयजल आपूर्ति प्रतिष्ठानों जलमीनारों की स्वच्छता एवं परिचालन की अनवरत व्यवस्था अपने अस्तर से करेंगे एवं खराब चापाकलो की मरम्मती इस त्यौहार के पूर्व करना सुनिश्चित करेंगे।सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अंचलाधिकारी /थानाध्यक्ष /अनुमंडल पदाधिकारी/ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को शराबबंदी का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।होली त्यौहार के अवसर पर भभुआ थाना एवं मोहनिया थाना पर अग्निशाम की व्यवस्था अग्निशमन पदाधिकारी भभुआ एवं मोहनिया द्वारा की जाएगी ताकि आकस्मिता पड़ने पर अग्निशाम वाहन का उपयोग किया जा सके।

कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद भभुआ/नगर पंचायत मोहनिया/ रामगढ़ /कुदरा /हाटा को निर्देश दिया गया है कि होली के अवसर पर शहर की साफ सफाई कराना सुनिश्चित करेंगे ।साथ ही भभुआ/ मोहनिया शहर में जगह-जगह पर निर्मित शौचालय की सफाई करा कर आम जनता के लिए खोल देंगे तथा सतत अनुश्रवण करने हेतु भ्रमण करते हुए 24 घंटे स्वच्छता सुनिश्चित कराएंगे।अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ/ मोहनिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ/ मोहनिया एवं सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/ पदाधिकारी /पुलिस पदाधिकारी अपने क्षेत्र अंतर्गत कोविड-19 से संबंधित विभाग द्वारा जारी अद्यतन दिशा निर्देशों (SOP) का अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे।बैठक में अपर समाहर्ता,अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ एवं मोहनिया, वरीय उप समाहर्ता नजारत शाखा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी सभी थाना अध्यक्ष इत्यादि लोग मौजूद थे।









डीएम एसपी ने होली और शब ए बरात पर्व पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिए निर्देश

× How can I help you?