कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
होली पर्व को ध्यान में रखते हुए अवैध शराब के कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने अधिकारियों को निर्देशित किया है।सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष 24 घंटे नजर रखी जाएगी। जिलाधिकारी ने जिला में शराब के अवैध व्यापार तस्करी के विरुद्ध छापेमारी अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया। चुलाई शराब की भट्ठी तथा शराब तस्करी के संवेदनशील स्थानों पर लगातार छापेमारी का निर्देश दिया है। थानों में चौकीदारी परेड में अवैध शराब की भट्टी के संबंध में सूचना प्राप्त कर छापेमारी हेतु निर्देशित किया गया है।
होली पर्व को ध्यान में रखते हुए अवैध शराब के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। कॉल सेंटर से प्राप्त होने वाले शिकायतों पर त्वरित रूप से प्रभावी छापेमारी का निर्देश दिया गया है। ऐसी शिकायतों पर लगातार नजर रख कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। सीमावर्ती राज्य की सीमाओं पर कार्यरत जांच चौकियों पर वाहनों की सघन चेकिंग का निर्देश दिया गया है।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 170