कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिला उपभोक्ता फोरम कार्यालय में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर संगोष्ठी का कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें उपभोक्ताओं को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला आयोग की सदस्य सुधा कुमारी वर्मा द्वारा किया गया। इस मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी नंदकिशोर रविदास मौजूद रहे। अधिवक्ता रवि वर्मा द्वारा उपभोक्ताओं को कई महत्वपूर्णण जानकारियां दी।अधिवक्ता गौरी शंकर सिंह ने भी उपभोक्ताओं केे हित को लेकर कई महत्वपूर्ण बातेंं बताई। फोरम के सदस्य सुधा कुमारी वर्मा ने कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का प्रचार प्रसार करने की बात कही।
इसके अलावा साइबर अपराध में बैंक एवं उपभोक्ताओं की जवाबदेही के प्रति लोगों को जागरूक किया।उन्होंने उपभोक्ताओं के एवं बिजली विभाग इंश्योरेंस चिकित्सा सेवाओं आदि की जानकारीी दी गई। इस मौके पर अधिवक्ता रवि वर्मा, गौरी शंकर सिंह, निरंकार सिंह, लल्लन प्रसाद,राजीव रंजन सिंहा,रामजी सिंह, पेशकार मृत्युंजय कुमार सिंह मौजूद रहे। उपभोक्ताओं में कमला सिंह, राजेश कुमार, रमेश कुमार गुप्ता, विभूति नारायण सिंह, चंदन सिंह, नीरज कुमार, देवांशु तिवारी मौजूद रहे।
Post Views: 116