रोमांचक मुकाबले में ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब सीनियर विजयी

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 2021-22 ए डिवीजन का आज 33 वा मुकाबला ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब सीनियर बनाम फ्रेंड्स 11 सीनियर के बीच 20-20 ओवरों का खेला गया जिसमें ठाकुरगंज क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.4 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए जिसमें नंदन मंडल में नाबाद 53 रन एवं मुकेश सिंह ने 15 रनों का योगदान दिया वही फ्रेंड सीनियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए शानु ने दो विकेट एवं शमशेर ने दो विकेट हासिल किए ।






109 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ्रेंड सीनियर 19.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 103 रन ही बना सकी जिसमें सोनू ने 32 रन एवं धीरेन ने 15 रनों का योगदान दिया वही ठाकुरगंज की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनिवेद ने तीन विकेट एवं शाहनवाज में 2 विकेट हासिल किए 3 विकेट लेने वाले अनीवेद को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया आज के मैच के अंपायर से फैजल खान एवं सुलेमान वही स्कोरिंग माशूक आलम ने की।उक्त जानकारी
संयोजक गणेश साह के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति की कर दी गई ।











सबसे ज्यादा पड़ गई