फारबिसगंज /अरुण कुमार
मिथिला पब्लिक स्कूल में अभिभावकों और शिक्षकों के बीच बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता प्राचार्या पुतुल मिश्रा ने की।Lock Down के बाद बिद्यालय के द्वारा छात्रों के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में बिस्तृत जानकारी शिक्षकों के द्वारा अभिभावकों को दी गयी।बिद्यालय के निदेशक विपुल मिश्रा ने अभिभावकों को अपने सम्बोधन के दौरान बताया कि सत्र 2022/23 में नामांकन शुल्क वर्ग 5 ( पंचम )तक शत प्रतिशत कोरोना के कारण नहीं लिया जयेगा।
वही बर्ग 6 से 8 तक 50% शुल्क लेकर नामांकन किया जायेगा।अभिभावकों में राजेश कुमार साह तोलाराम शर्मा आरती देवी ,स्नेहलता विश्वकर्मा, राजकिशोर कुमार,जुली कुमारी,बंदना साह, सोनी टिक्की, शंकर कुमार सिंह, दीपक साह,शैलेन्द्र कुमार झा, अनिल कुमार।कैलाश झा,संजीव तिवारी,नारायण यादव, अशरफ अली,निर्मल कुमार भगत, अरुण कुमार, मोहम्मद मेहरान,गजेन्द्र मंडल, आदि थे।
अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन के द्वारा लिए गए नामांकन शुल्क के संदर्भ में कहा कि निदेशक के द्वारा लिया गया निर्णय नव आगंतुक अभिभावकों के लिए एक बड़ा कदम है।अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन को इस काम के लिए धन्यवाद दिया साथ ही कहा की कोरोना के बाद जिस तरह से विद्यालय के शिक्षक ब्यक्तिगत रूप से छात्रों का ध्यान रख रहे है इस से लग रहा है कि अब उनके बच्चों में उत्तरोत्तर विकास निश्चित है।
Post Views: 123