किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढागाछ प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत डाकपोखर पंचायत के हरहरिया गांव के राहुल कुमार सिंह जो कई दिनो से यूक्रेन मे संकटों से जुझ रहे थे उन्हे भारत सरकार द्वारा पोलैंड लाया गया है। राहुल के पिता सुबोध सिंह ने बताया कि सुमी शहर में कई दिनों से फंसे होने के कारण डर के साये में जी रहे थे।उन्होने बताया कि राहुल को सुमी से पोलैंड लाया जा चुका है। पोलैंड से फिर उन्हे भारत लाया जाएगा । इतने दिनो में हमने काफी मानसिक परेशानियों का सामना किया है।
पुरे परिवार के सदस्य उनकी चिंता में डूबे रहते थे, कोई भी सही से खाना नही खाता था हम हमेशा इसी चिंता में डूबे रहते थे कि हमारे पुत्र के साथ कही कोई अनहोनी न हो जाए। इतने दिनो बाद सुमी शहर से राहुल को सरकार द्वारा निकालने से हमने थोरी राहत की सांस ली है। बस अब हमे अपने पुत्र के भारत आने का इन्तेजार है कि कब राहुल आए और उसे अपने इन आँखो से सामने देख सकू। बताते चले कि सुमी शहर में रुस द्वारा पिछले कई दिनो से हमले तेज हुए है राहुल ने लगातार अपने घर से संपर्क बनाए रखा और वही आज राहुल से हुई बातचीत में उन्होने बताया कि वृहस्पतिवार को दोपहर के बाद उन्हे फ्लाइट के द्वारा दिल्ली लाया जाएगा।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 248