भगवंत मान ठोक रहे ताली तो ‘गुरू’ सिद्धू के ठहाकों पर लग गया ताला ,कभी सिद्धू ने मंच पर किया था रिजेक्ट 

SHARE:

देश /डेस्क

भाग्य कब बदल जाए कहना मुस्किल है । कुछ ऐसा ही हुआ है पंजाब के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत सिंह मान के साथ । एक दौर था जब मंच पर भगवंत मान थे और जज की कुर्सी पर सिद्धू विराजमान थे तब सिद्धू ने भगवंत मान को रिजेक्ट कर दूसरे के सर पर ताज पहना दिया था। लेकिन अब भगवंत मान ताली ठोक रहे हैं और गुरु सिद्धू के ठहाकों को पर ब्रेक लग चुका है ।घटना साल 2006 की है जब लाफ्टर चैलेंज के मंच पर भगवंत मान पहुंचे थे और जज के रूप में सामने थे नवजोत सिंह सिद्धू ।






 द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो में उस समय भगवंत मान ने एक चुटकुला सुनाया था। भगवंत मान ने स्टेज पर कहा था, मैंने एक नेता से पूछा था कि सर ये राजनीति क्या होती है? वो बोला- राज कैसे करना है, इसकी नीति बनाते रहने का ही मतलब है राजनीति. फिर मैंने पूछा कि अगर राजनीति ये है तो गौरमिंट (गवर्नमेंट) का क्या मतलब होता है? वो नेता बोला, जो हर मसले पर गौर करके उसे एक मिंट (मिनट) के बाद भूल जाए, उसे कहते हैं गौरमिंट।

चुटकुले पर सिद्धू ने जोरदार ठहाका लगाया था , लेकिन तब जज के तौर पर उनकी उम्मीदों पर भगवंत मान खरे नहीं उतर पाए थे और अन्य को विजयी घोषित किया गया था ।लेकिन अब सिद्धू चुनाव हार चुके है और भगवंत मान कुर्सी संभालने वाले है ।











फोटो साभार :इंटरनेट

सबसे ज्यादा पड़ गई