सभी प्रखंड मुख्यालयों में बनाए जाएंगे मतदान केंद्र, 4 अप्रैल को मतदान
कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कैमूर में एमएलसी चुनाव के लिए कैमूर में 2180 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने कहा है कि निष्पक्ष चुनाव के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है।रोहतास-कैमूर स्थानीय प्राधिकार के विधान परिषद के लिए होने वाले चुनाव की घोषणा की जा चुकी है। चुनाव आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार 4 अप्रैल को मतदान और 7 अप्रैल को रिजल्ट की घोषणा की जाएगी 9 मार्च को अधिसूचना जारी हो जाएगी इसके बाद उम्मीदवार अपना नामांकन 16 मार्च तक कर सकते हैं नामांकन पत्रों की जांच 17 मार्च को होगी और नाम वापसी 21 मार्च तक होगा।
पंचायत चुनाव बीतने के बाद से ही एमएलसी पद के दावेदार अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से संपर्क स्थापित करने में लगे हुए हैं। बता दें कि यह सीट 17 जुलाई 2020 से ही रिक्त पड़ी हुई है। कोरोना संक्रमण के कारण बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निर्धारित समय पर नहीं हो पाए। जिसका असर विधान परिषद चुनाव पर भी पड़ा। एमएलसी चुनाव को लेकर अब सभी उम्मीदवार नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को अपने अपने पाले में करने के लिए धन बल के साथ जुटे हुए हैं।
 
				 
								 
															 
															 
															 
															 
				 
															

























