कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के दुर्गावती प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को हड्डी से संबंधित विकलांग जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमे काफी संख्या में विकलांग जांच कराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. लोगों की लंबी लाइनें लगी रही शिविर जांच में पांच दर्जन से अधिक लोगों की जांच हुई।
इनकी संख्या इतनी हो गई थी कि कई विकलांग बिना जांच कराए वापस लौट गए.इस दौरान हाथ पैर से विकलांग व्यक्ति इधर उधर पड़े रहे. घंटों इंतजार के बाद भी कई लोग वापस मायुस होहर घर लौट गए।
Post Views: 133