कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले मे पुलिस सप्ताह मनाया जा रहा है।22 फरवरी को पुलिस केन्द्र भभुआ मे पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के द्वारा बिहार पुलिस का झंडा फहराया गया. वही 23 तारीख को सुबह 6 बजे भभुआ शहर मे प्रभात फेरी निकाला गया ।
जबकी इस मौके पर नशाखोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है . पुलिस के द्वारा लोगो को जागरूक करने का का काम किया जा रहा है ताकि लोग नशाखोरी से बच सके . जिले मे पुलिस सप्ताह के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.
मौके पर एसपी राकेश कुमार, पुलिस उपाधिक्षक साकेत कुमार, मुशीर आलम, रितेश कुमार सिंह, श्याम बिहारी राय, रामानन्द मण्डल सहित काफी संख्या मे पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे ।

Post Views: 150