कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कैमूर में मोहनिया अनुमंडल में बनाए गए एक परीक्षा केंद्र से एक फर्जी परीक्षार्थी को परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। मिली जानकारी के मुताबिक मोहनिया अनुमंडल में बनाए गए अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय से परीक्षा की दूसरी पाली में फर्जी परीक्षार्थी को परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। मूल परीक्षार्थी का नाम सूर्य देव कुमार पिता रामलोचन बिंद ग्राम ओर गाई प्रखंड भगवानपुर की जगह नीतीश कुमार पिता कृष्णा पासवान को फर्जी तरीके से परीक्षा देते हुए पकड़ा गया।
पकड़े गए फर्जी परीक्षार्थी को मोहनिया थाने के सुपुर्द कर दिया गया है। बता दें कि परीक्षा के छठवें दिन द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई। परीक्षा में 29467 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। जिसमें 29100 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 540 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। गौरतलब हो कि मैट्रिक की परीक्षा भभुआ और मोहनिया अनुमंडल में बनाए गए 26 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है।
Post Views: 134