कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिला मुख्यालय स्थित दत्तक ग्रहण करने पल रही अनाथ लाडो को ममता की छांव मिल गई।अनाथ बच्ची को बेंगलुरु के दंपत्ति ने गोद लिया है। सहायक निदेशक बाल संरक्षण अंजेलिका कृति के मौजूदगी में दंपति को बच्ची को सुपुर्द किया गया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि दंपति को निर्धारित प्रक्रिया के तहत प्री एडॉप्शन में बच्ची को सौंपा गया है। विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में आवासीत बच्चों का विशेष देखभाल किया जा रहा है। बच्चों को निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप को गोद दिया जाता है।

बच्चों के पालन पोषण को लेकर अधिकारियों और संस्थान में कार्यरत कर्मियों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया है। गौरतलब हो कि विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में आवासीत बच्चों का भरपूर ख्याल रखा जाता है। दंपति ने कहा कि ऑनलाइन माध्यम से बच्चे की गोद लेने की प्रक्रिया के बारे में आवेदन किया गया था।
इसकी परवरिश बेहतर तरीके से की जाएगी। इस वक्त विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में पांच बच्चे और पांच बच्चियां आवासीत हैं। जिनकी बेहतर देखभाल की जा रही है। बच्चों को गोद देने की प्रक्रिया निर्धारित शर्तों के अनुसार की जाती है। विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में लावारिस हालत में मिले अनाथ बच्चों का पालन पोषण किया जा रहा है।
Post Views: 135