फारबिसगंज:ताड़ी बिक्री से जुड़े परिवारों के लिए शुरू होंगी कई योजनाएं.

SHARE:

पंचायत स्तर व शहरी क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर सर्वेक्षण दल का होगा गठन.

इसके लिए प्रत्येक प्रखंड में नोडल पदाधिकारी की होगी प्रतिनियुक्ति.

15 फरवरी से शुरू होगा सर्वेक्षण का कार्य.

अररिया /बिपुल विश्वास

ताड़ी के उत्पादन व बिक्री से जुड़े परिवारों के लिए सरकार कई योजनाएं शुरू करने जा रही है। इन योजनाओं के जरिए सरकार ऐसे परिवारों की आर्थिक एवं सामाजिक समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगी ताकि वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें। इस को लेकर फारबिसगंज प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ राजकिशोर शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. इस मौके पर उन्होंने कहा 15 फरवरी तक सर्वेक्षण का कार्य प्रखंड में पूरा कर लिया जाएगा. प्रखंड में नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति और पंचायत स्तर पर सर्वेक्षण दल का गठन किया गया है.

राज्य सरकार ताड़ी के उत्पादन व बिक्री में पारंपरिक रूप से जुड़े परिवारों की जीविकोपार्जन संबंधी गतिविधियों मे सहयोग प्रदान करने के लिए नीरा परियोजना, सतत जीविकोपार्जन योजना एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है. संबंधित परिवारों को आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिए सरकार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वेक्षण का कार्य शुरू करेगी. ग्रामीण स्तर पर प्रत्येक ग्राम पंचायत में सर्वेक्षण कार्य के लिए सर्वेक्षण दल का गठन किया गया है. इस दल में जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक सहयोग करेंगे. सर्वेक्षण दल में संबंधित पंचायत के विकास मित्र, चौकीदार, जीविका प्रोत्साहित सामुदायिक संगठनों के सामुदायिक साधनसेवी व जीविका ग्राम संगठन शामिल होंगे।

शहरी क्षेत्रों में सर्वेक्षण के लिए नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका के सहयोग से जीविका कर्मी एवं अन्य विभाग के कर्मियों को नामित किया गया है. सर्वेक्षण दल शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डों से संबद्ध किये जाएंगे. सर्वेक्षण का कार्य मोबाइल एप के माध्यम से निष्पादित किया जाएगा। इसमें विवरणी प्रविष्टि करने का दायित्व शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गठित सर्वेक्षण दल में सक्षम कर्मियों का होगा.
















सबसे ज्यादा पड़ गई