बिहार :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज धान अधिप्राप्ति को लेकर समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है ।उन्होंने उसना चावल की मांग को पूरा करने के लिए अरबा चावल के कई मिलों को कन्वर्ट करने की बात कही । एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होने समीक्षा बैठक की है.इस दौरान सीएम ने कहा कि बिहार में सबसे पहले पैक्स के माध्यम से धान अधिप्राप्ति की शुरुआत कराई है.
इससे किसानों को काफी लाभ हो रहा है. यह संतोष की बात है कि अब तक 4.5 लाख किसानों से 32.61 लाख मीट्रिक टन रिकॉर्ड धान की अधिप्राप्ति हो चुकी है.उन्होंने कहा कि इस वर्ष 15 फरवरी तक धान अधिप्राप्ति की समय सीमा निर्धारित की गई है इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा किसान उठाएं.
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को धान अधिप्राप्ति में किसी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए निरंतर निगरानी एवं अनुश्रवण करते रहें. लक्ष्य के अनुरूप धान अधिप्राप्ति को लेकर तेजी से काम करें. धान अधिप्राप्ति का भुगतान किसानों को समय करते रहे ताकि उन्हें इसका लाभ मिले. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की हर संभव सहायता के लिए पूरी तरह तत्पर है.उन्होंने कहा कि बिहार में उसना चावल की खपत अधिक है इसको लेकर उसने उसना चावल के मिलों की संख्या और बढ़ाने का निर्देश दिया है।
अरवा चावल मिलर को उसना चावल मिल में कन्वर्ट करने के लिए प्रेरित करने की बात कही है. बैठक में धान अधिप्राप्ति की अद्यतन जानकारी सहकरिता विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी और खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव विनय कुमार ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से धान अधिप्राप्ति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.बैठक में प्रधान सचिव दीपक कुमार,विकास आयुक्त अतुल कुमार,सीएम के सचिव अनुपम कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 163





























