Search
Close this search box.

किशनगंज :जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न,17 फरवरी को विशेष शिविर आयोजित करने का निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि


जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा समाहरणालय सभागार में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक की गई।आहूत कृषि टास्क फोर्स की बैठक मेंकृषि,गव्य,पशुपालन,उद्यान,विद्युत,आत्मा,सहकारिता,लघु जल संसाधन,कृषि, विद्युत, नाबार्ड द्वारा केंद्र प्रायोजित कृषि उत्पादक समूह गठन व अन्य कृषि से जुड़े विभाग के विभिन्न योजनाओं व कार्यों की समीक्षा की गई।


जिला पदाधिकारी, किशनगंज द्वारा निर्देश दिया गया है कि उर्वरक की बिक्री पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं कृषि सन्वयक के माध्यम से सतत निगरानी रखी जाए ताकि विभाग से निर्धारित मूल्य पर उर्वरक की उपलब्धता आम जनों को सुनिश्चित की जाए।औचक रूप से छापामारी कर कालाबाजारी रोकना सुनिश्चित कराएं।साथ ही,फरवरी माह में जिला स्तर से टीम का गठन कराते हुए सभी खाद दुकानों पर छापामारी कराएं। प्रत्येक लाभुक किसानों को कृषि समन्वयक/किसान सलाहकार के माध्यम से तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराया जाए। उर्वरक के माध्यम से संभावित कालाबाजारी, जमाखोरी, मुनाफाखोरी के विरूद्ध लगातार रूप से छापामारी की जाए।







सभी विभाग के पदाधिकारियों को लक्ष्य के आलोक में शत प्रतिशत उपलब्धियां प्राप्त करने का निदेश दिया गया। साथ ही, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के तहत मिट्टी नमूना का संग्रहण का लक्ष्य शत प्रतिशत प्राप्त करने,जलवायु अनुरूप कृषि में विभागीय मानक अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया गया।बैठक में डीएम ने 17 फरवरी को कृषि भवन परिसर में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर कृषि अनुदान,मत्स्य योजनाओं, गव्य विकास,मृदा,उद्यान,बैंकिंग ऋण,जीविका द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ,जनजागरुकता के निमित विभिन्न स्टॉल लगाने और तत्समय सूचना प्रदान करने, अनुदान वितरित करने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया गया।


जिला पशुपालन पदाधिकारी को प्रखंड स्तरीय पशु चिकित्सालय का जांच कर अवगत कराने और सभी 20 पशु अस्पताल का नियमानुसार संचालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया जाता।
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं में एसडीसी,बैंकिंग के समन्वय से ऋण के आवदेन का ससमय निष्पादन कराना सुनिश्चित किया जाय।


सहकारिता विभाग की समीक्षा में बताया गया कि जिले में इस वर्ष रिकॉर्ड धान अधिप्राप्ति की गई है। धान अधिप्राप्ति अपने अंतिम चरण में है और शेष पंजीकृत कृषकों को मॉबलाइज कर धान अधिप्राप्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।उक्त बैठक में जिला पदाधिकारी के अतिरिक्त डायरेक्टर डीआरडीए, एसडीसी बैंकिंग, जिला कृषि पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।











नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News Lemonchoose के Facebook पेज को Like व Twitter ,Koo,DailyHunt पर Follow करना न भूलें…

किशनगंज :जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न,17 फरवरी को विशेष शिविर आयोजित करने का निर्देश

× How can I help you?