Search
Close this search box.

खुफिया अधिकारी राकेश रंजन को राष्ट्रपति पदक से किया गया सम्मानित,लोगो ने दी बधाई  

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /डेस्क 

राजस्व आसूचना निदेशालय में पदस्थापना के दौरान असाधारण कार्य के लिए वरिष्ठ खुफिया अधिकारी राकेश रंजन को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया है।पटना स्थित डीआरआई कार्यालय में पदस्थापना के दौरान राकेश रंजन द्वारा मादक पदार्थ गांजा, चरस, हेरोइन के अलावा नकली नोट और सोने की तस्करी के खिलाफ कई कार्रवाई की गई। खुफिया जानकारी इकट्ठा करने से लेकर इसमें संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी और तस्करी के सामान बरामद करने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई।

उनके असाधारण कार्य के लिए गणतंत्र दिवस पर उन्हें राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया है। डीआरआई में प्रतिनियुक्ति अवधि पूरी होने के बाद वह वर्तमान में सेंट्रल जीएसटी, पटना में वरीय अधीक्षक के पद पर पदस्थापित हैं। श्री कुमार को सम्मानित किए जाने के बाद बधाइयों का तांता लगा हुआ है और सभी उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दे रहे हैं ।साकेत कुमार सिन्हा, सत्यम सिन्हा सहित दर्जनों लोगों ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दिया है ।









खुफिया अधिकारी राकेश रंजन को राष्ट्रपति पदक से किया गया सम्मानित,लोगो ने दी बधाई  

× How can I help you?