Search
Close this search box.

किशनगंज :पीएम आवास योजना में कोताही बरतने वाले 6 लाभुकों के खिलाफ नीलाम पत्र वाद दायर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

प्रधानमंत्री आवास बनाने में कोताही बरतने बाले 06 लाभुकों के विरुद्ध नीलाम पत्र वाद दायर किया गया है।जिसमें से चंदवार पंचायत के 03 ,गॉंगी 01 ,देशियाटोली 01एवं भोरादह पंचायत के 01 लाभुक शामिल हैं ।अब ऐसे लाभुक आवास योजना से प्राप्त राशि के किस्त की वापसी के लिए बाध्य होंगे या फिर कानूनी सजा के हकदार होंगे ।

प्रखंड कार्यालय बहादुरगंज से निर्गत पत्र सं.109 दि.28.01.22 को लाभुकों पर उचित कार्यवाही हेतु सक्षम पदाधिकारी को भेजा जा चुका है ।उक्त 06 लाभुकों द्वारा रकम वापसी या आवास बनाना शुरु कर देने की स्थितियों में बहादुरगंज प्रखंड प्रधानमंत्री आवास बनाने के क्रम में शत प्रतिशत उपलव्धियों को प्राप्त कर लेगा ।जिससे उक्त प्रखंड क्रमानुसार जिले एवं सूवा का नं. वन प्रखंड बन जायेगा ।फिलवक्त बहादुरगंज प्रखंड ने अपने निर्धारित लक्ष्य का 99.33 प्रतिशत आवास निर्माण पूरा कर अब भी जिले में अपना पहला स्थान सुरक्षित कर लिया है ।

इस क्रम में पूछे जाने पर बी डी ओ डॉ राकेश ने बतलाया है कि अपने स्थल निरीक्षण में कुल छः लाभुकों को आवास निर्माण नहीं करने के लिए चिन्हित कर उक्त लोगों के खिलाफ नीलाम पत्र वाद की अनुशंसा की गई है ।जिसके तहत प्रधानमंत्री आवास के उक्त लाभुकों से प्राप्त किस्तों के राशियों की वसूली की जानी है ।

लाभुकों को समझाने बुझाने के बाद भी आवास निर्माण में बरती जा रही कोताही को लेकर उक्त कदम उठाने की मजबूरी सामने आई है ।लाभुकों में रबीना पति साहिद,वार्ड नं.02 सिंघिया ,महबूबा खातुन पति अलीमुद्दीन ,चंदवार वार्ड नं.12 ,अफसाना खातुन पति साबिर आलम ,चंदवार वार्ड नं.12 ,मंजली हॉंसदा पति अर्जुन हॉंसदा ,भोरादह वार्ड नं 14 ,फूलवती मरांडी पति श्री मुर्मू ,देशियाटोली दमदमा, वार्ड नं.14 एवं समीदा खातुन पति समसाद ,वार्ड 02 गॉंगीहाट शामिल हैं ।












किशनगंज :पीएम आवास योजना में कोताही बरतने वाले 6 लाभुकों के खिलाफ नीलाम पत्र वाद दायर

× How can I help you?