किशनगंज /इरफान
पोठिया थाना क्षेत्र में रविवार को एनजीपी-कटिहार मुख्य रेलखण्ड स्थित मागुरजान रेलवे स्टेशन के समीप मालगाड़ी के गार्ड बोगी के चारो पहिया पटरी से नीचे उतरी गयी।इस दौरान किसी प्रकार के जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।इधर घटना की सूचना मिलते ही रविवार सुबह 10 बजे किशनगंज से रेल अधिकारी मौके पर पहुँच चुके थे,ओर ट्रैक को खाली करने में रेल कर्मी जुट चुकें थे,काफी मशक्कत के बाद गार्ड बोगी को ट्रैक पर लाया गया।
ग्रामीणों से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को अलहे सुबह लगभग चार बजे एनजीपी से कटिहार की ओर जा रही मालगाड़ी का गार्ड के डब्बा का चारो पहिया रेलवे पटरी से नीचे उतर गया।
मालगाड़ी मागुरजान स्टेशन से लगभग 200 मीटर की दूरी पर ही रुक गई।घटना की खबर जंगल मे लगी आग की तरह से फैल गई। देखते ही देखते घटना स्थल पर इलाके के लोगों की भीड़ जुट गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही किशनगंज रेल अधिकारियो की एक टीम दुर्घटना स्थल पर पहुँची ओर काफी प्रयास के बाद गार्ड बोगी को ट्रैक पर लाया गया।
Post Views: 169