किशनगंज :विधायक इजहारुल हुसैन ने दो सड़कों का किया शिलान्यास

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /इरफान

किशनगंज विधायक इजहारुल हुसैन ने आज मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (विश्व बैंक )अन्तर्गत मोतिहारा तालुका पंचायत के बोरोबाड़ी चौक से छगलिया हफ़ीज़ के घर तक एवं मैदा हरिजन टोला से कुचियाबाड़ी पथ का शिलान्यास फीता काट कर, नारियल फोड़ कर किया।मालूम हो कि मैदा सड़क पानी साल, रामजीबाड़ी, कुचियाबाड़ी, छगलिया गांव को जोड़ते हुए करीब 10000 से अधिक आबादी को यह सड़क जोड़ती है, तो वही बोरोबारी सड़क, बोरो बाड़ी से छगलिया में करीब 5000 से अधिक आबादी को जोड़ती है।


इस मौके पर Corona Pandemic को देखते हुए,विधायक ने मास्क तथा कोरोना के नियमों का पालन करने तथा सुरक्षित रहने का आह्वान किया है।इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अधिवक्ता ईरशाद हयात, विधायक के भाई अबसारुल हुसैन,प्रमुख प्रतिनिधि जुबैर साहब, मुखिया तजम्मुल साहब, मुखिया प्रतिनिधि दबीर साहब, चेयरमैन अमानुल्लाह साहब, भाई सोहेब साहब, मिम्बर महबूब ,उप मुखिया मंजर साहब, कांग्रेस नेता रागिबुल ऐन, कांग्रेस नेता नीरज कुमार, युवा नेता फैज़ान अंजुम, युवा नेता शब्बीर एवं सेंकड़ों कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।









किशनगंज :विधायक इजहारुल हुसैन ने दो सड़कों का किया शिलान्यास