किशनगंज :जिला स्तरीय नारकोटिक्स समन्वय समिति की बैठक आयोजित,दर्ज कांडों की हुई समीक्षा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

डीएम डॉ आदित्य प्रकाश के निदेशानुसार अपर जिला दंडाधिकारी ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय नारकोटिक्स समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित की गई।बैठक में मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर नियंत्रण, ड्रग्स के संबंध में आसूचना का आदान प्रदान करने,अवैध अफ़ीम एवम गांजा की खेती का अनुश्रवण,पहचान व विनष्टीकरण, एनडीपीएस एक्ट के प्रावधान के संबंध में जनजागरुकता,दर्ज कांडो के अनुसंधान की प्रगति के संबंध में गहन समीक्षा की गई।


इस बैठक में मादक द्रव्यों की बिक्री,सेवन,तस्करी ,इसका दुरुपयोग और संलिप्त लोगो के विरुद्ध कार्रवाई के बिन्दु पर उपस्थित सभी सदस्य को आपसी तालमेल और समन्वय के साथ कार्य करने हेतु निर्देश दिया गया।साथ ही,निर्देशित किया गया कि दर्ज अंतर्राज्यीय कांडो में गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान सुनिश्चित किया जाय।विशेष शाखा के पदाधिकारी सजगता के साथ लोगो के ऐसे कार्यों में संलिप्तता पर नजर रखें।मादक पदार्थों के निर्माण और बिक्री ,उपभोग इत्यादि पर संबधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रभावशाली कार्रवाई सुनिश्चित करें। बैठक में पुलिस और उत्पाद पदाधिकारियों द्वारा छापामारी व जब्त पदार्थों के बारे में जानकारी दी गई। उत्पाद अधीक्षक के द्वारा इस माह पोठिया से 42.200 किलो गांजा जब्त किए जाने और तद्नुसार प्राथमिकी दर्ज कराकर कार्रवाई करने समेत अन्य छापामारी,कार्रवाई पर भी सूचना उपलब्ध कराई गई।


बैठक में एडीएम ने कहा कि अंतर्राज्यीय या कोई अंतर्राष्ट्रीय गिरोह मादक पदार्थों के व्यापार में सक्रिय है तो पहचान कर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। यदि ड्रग्स पहचान हेतु किसी उपकरण की आवश्यकता है तो अधियाचना करें।अवैध अफ़ीम ,गांजा की खेती संबंधी आसूचना संग्रहण कर खेती विनष्ट करने हेतु एसएसबी, जिला कृषि पदाधिकारी,जिला पंचायत राज पदाधिकारी,उत्पाद अधीक्षक तथा अन्य पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।इस बैठक में अपर समाहर्त्ता -सह- अपर जिला दंडाधिकारी, ब्रजेश कुमार के अतिरिक्त एसएसबी के समादेष्टा गण,एसडीएम,डीपीआरओ, उत्पाद अधीक्षक व अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहें।









किशनगंज :जिला स्तरीय नारकोटिक्स समन्वय समिति की बैठक आयोजित,दर्ज कांडों की हुई समीक्षा