कैमूर के निर्वाचक सूची में 55,118 दोहरी प्रविष्टि के मतदाता किए गए चिन्हित, सत्यापन के बाद हटाया जाएगा फर्जी मतदाताओं नाम

SHARE:

लिच्छवी भवन में भभुआ और चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में कैमूर जिला में 55,118 निर्वाचक की प्रविष्टि पीएसई यानी दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाता के रूप में की गई है। बता दें कि दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं की सूची का सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन के बाद दोहरी प्रविष्टि के मतदाताओं का नाम हटाया जाएगा। 1 जनवरी 2022 की अहर्ता तिथि के अनुसार 5 जनवरी 2022 को अंतिम प्रकाशन के उपरांत यह कार्य संपन्न किए जाने का निर्देश दिया गया है। सोमवार को जिसमें 203 चैनपुर विधानसभा क्षेत्र और 205 भभुआ विधानसभा क्षेत्र के एईआरओ, बीएलओ, आईटीसहायक डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं कार्यपालक सहायकों को जरूरी प्रशिक्षण दिया गया।

जिसमें बताया गया कि निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी स्तर पर चिन्हित पीएसई का चेक लिस्ट एवं प्रीफिल्ड फार्म-7 डाउनलोड करते हुए इसका प्रिंट आउट बीएलओ को उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही फॉर्म 8 भी उपलब्ध कराया जाएगा।चेक लिस्ट पर बीएलओ एवं निर्वाचक दोनों का हस्ताक्षर होना निर्धारित है। ई- आरो नेट पर उपलब्ध कराए गए फोटो सिमिलर एंट्री की सूची तथा विधानसभा अंतर्गत एक से अधिक भागों में संधारित है। इस बारे में लिच्छवी भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। बता दें कि मतदाता सूची में पाए जाने वाले दोरी प्रविष्टि के निर्वाचक ओं की सूची के सत्यापन का कार्य सभी मतदान केंद्र स्तरीय बीएलओ के माध्यम से निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा।

विधानसभा क्षेत्रवार आंकड़ा

203 रामगढ़ 15282

204 मोहनिया 11184

205 भभुआ 13292

206 चैनपुर 14660









सबसे ज्यादा पड़ गई