किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
थानाध्यक्ष संजय कुमार की मौजूदगी में वी फोर यु एनजीओ के बिहार कॉर्डिनेटर एवम अन्य कर्मियों ने थाना परिसर में वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम चलाया।जिसके तहत थाना परिसर में आम,कटहल,अमरूद सहित अन्य कई प्रकार के पौधों को लगाते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
मौके पर वी फोर यु एनजीओ के बिहार कॉर्डिनेटर वकार अकरम ने संयुक्त रूप से थाना परिसर में मौजूद ग्रामीणों से एक एक पौधा अपने अपने घरों में लगाने की अपील के।
ताकि पर्यावरण सुरक्षित रह सके।मौके पर मुख्य रूप से थाना परिसर में मौजूद पुलिस कर्मी पीएसआई निशाकान्त कुमार,खुसबू कुमारी,एसआई अरुण चौधरी,वी फोर यु एनजीओ के इवेंट प्रोजेक्ट हेड अहजाब अशरफ,एनजीओ कर्मी डॉ शादाब अंजुम,हफ़्फ़ाज अनवर,नफिशा सरताज मौजूद रहे।
Post Views: 148