नवादा :जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने धान अधिप्राप्ति को लेकर की समीक्षा बैठक,कहा लक्ष्य को प्राप्त करना हमारी पहली प्राथमिकता

SHARE:

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ट में खरीफ विपणन मौसम धान अधिप्राप्ति वर्ष 2021-22 के संबंध में विस्तृत समीक्षात्मक बैठक किए। आज की बैठक में धान अधिप्राप्ति हेतु किसानों का निबंधन, अधिप्राप्ति, किसानों के भुगतान, सीएमआर की आपूर्ति, आदि विषयों पर समीक्षा की गयी। जिला पदाधिकारी ने कहा कि लक्ष्य को पूरा करना हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि किसानों को धान बिक्रय में किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस वर्ष किसान अपने धान को अपनी सुविधानुसार किसी भी पैक्स में बेचने के लिए स्वतंत्र हैं। किसानों को 48 घंटे के अंदर उनके भुगतान करने के लिए जिला सहकारिता पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिए।


अभी जिले में अधिप्राप्ति धान की कुल मात्रा 85 हजार 636 एमटी है जो कुल का 53.52 प्रतिशत है। अभी तक भुगतान के लिए एडवाइस जेनरेट किये गए किसानों की कुल संख्या 09 हजार 124 है जो 92 प्रतिशत है। भुगतान किये गए किसानों की कुल संख्या 08 हजार 763 है जो कुल का 88 प्रतिशत है। निबंधित राईस मिलों की संख्या 36 है जिसमें 06 उसना एवं 30 अरवा मिल है। आपूर्ति किये गए सीएमआर की मात्रा 13 हजार 398 एमटी है जो कुल का 23 प्रतिशत है। विभिन्न राईस मिलों को आपूर्ति की गयी धान की मात्रा 24 हजार 692 एमटी है।







धान अधिप्राप्ति की समीक्षा प्रखंडवार की गयी। अकबरपुर प्रखंड में कुल निबंधित किसानों की संख्या 03 हजार 464 है जिसमें रैयत किसान 01 हजार 816 और गैर रैयत किसान 01 हजार 648 है। यहां पैक्स के लिए आवेदन देने वालों किसानों की संख्या 02 हजार 979 है जबकि व्यापार मंडल में 485 किसानों ने आवेदन किये। अकबरपुर प्रखंड में लक्ष्य से अधिक 113 प्रतिशत की प्राप्ति की गयी है। जिले में कुल निबंधन के लिए विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य 24 हजार 975 है, जिसमें से अबतक लक्ष्य से अधिक 26 हजार 538 किसानों को निबंधित किया जा चुका है। अभी भी किसानों का निबंधन हो रहा है। जिले में रैयत किसान की संख्या 15 हजार 611 है, जबकि गैर रैयत किसानों की संख्या 10 हजार 927 है। पैक्स के लिए आवेदन देने वालों किसानों की संख्या 25 हजार 33 है, जबकि व्यापार मंडल में 01 हजार 05 किसानों ने आवेदन किये हैं जो लक्ष्य प्राप्ति का 106 प्रतिशत है। जिलाधिकारी के कुशल मार्गनिर्देशन में धान प्राप्ति में राज्य स्तर पर जिला का रैंकिंग आठवां स्थान है। अकबरपुर प्रखंड के बकसंडा पैक्स में धान की अधिप्राप्ति सबसे अधिक जबकि बरेव और परतो करहरी में सबसे कम। सरकंडा में सबसे अधिक 30 प्रतिशत सीएमआर दिया गया है।

सुघड़ी पैक्स का कार्यकलाप सबसे खराब पाया गया। खराब प्रदर्शन करने वाले सभी पैक्सों का स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया गया।
जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिले के सभी मिलों का जाॅच वरीय उपसमाहर्ता से कराना सुनिश्चित करें। सभी प्रखंडों के प्रभारी पदाधिकारी किसानों से भी धान अधिप्राप्ति के संबंध में फिडबैक प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने क्षेत्र के अन्तर्गत सभी पैक्सों का जाॅच करना सुनिश्चित करें। मिलों द्वारा दी जा रही सीएमआर का भी जाॅच कराने का निर्देश दिया गया।


आज की बैठक में श्री उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, मो0 मुस्तकीम विशेष कार्य पदाधिकारी, श्री राजवर्द्धन प्रबंधक एसएफसी, मो0 शहनवाज जिला सहकारिता पदाधिकारी, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, श्री अजय कुमार प्रभाकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।






सबसे ज्यादा पड़ गई