किशनगंज /प्रतिनिधि
एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनू के निर्देश पर
आदर्श थाना पुलिस ने नशे के करीबियों एवं नशेड़ियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है । एसपी डॉ मेंग्नू द्वारा प्रेस विग्यप्ति जारी कर बताया गया कि उन्हें लगातार नगर क्षेत्र में नवयुवकों द्वारा स्मैक पीने एवं बेचने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी।जिसके बाद नगर थानाध्यक्ष, सतीश कुमार हिमांशु एवं तकनिकी शाखा के कर्मियों को स्मैकियर के विरूद्ध त्वरित एवं सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिसके बाद विभिन्न स्थानों पर छापामारी किया गया। उक्त छापामारी में कुल चार स्मैक बेचने वाले सरफराज, अब्दुल सलाम, विकास मलिक, राखल दास को रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया । वहीं के पास से भारी मात्रा में स्मैक नगदी एवं अन्य सामग्री बरामद की गई ।
बस स्टैंड रेलवे लाइन के पीछे से स्मैक बेचते हुये पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों के पास से 15.290 ग्राम स्मैक के अलावे 31 हजार 840 रुपये नगदी, विभिन्न कंपनियों का 7 मोबाइल एक डायरी व एक दाब बरामद किया गया है। एसपी डॉ. इनामुल हक मेंगनू ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की गई है। पूछताछ के क्रम में किशनगंज एवं किशनगंज से बाहर कुछ स्मैक सप्लायर के बारे में बताया गया है। पुलिस इनके गिरोह में शामिल बाहर के सप्लायरों को पहचान कर रही है सभी की जल्द गिरफ्तारी होगी
गिरफ्तार अभी उस अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है । एसपी डॉ मेंगनू ने कहा कि पकड़ाये अभियुक्तों ने पूछताछ के क्रम में उन्होंने किशनगंज एवं किशनगंज से बाहर कुछ स्मैक सप्लायर के बारे में विस्तृत रूप से बताया, जिनकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है
Post Views: 134