किशनगंज : मर्चेंट कमेटी की बैठक आयोजित,कई मुद्दों पर हुई चर्चा

SHARE:

किशनगंज मर्चेंट कमेटी के विभिन्न पदों के चुनाव की चर्चा हेतु एक आवश्यक बैठक संस्थापक सदस्य अधिवक्ता धर्मचंद बैद की अध्यक्षता में दिलवारगंज रोड स्थित कार्यालय में आहूत की गई । बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष संजय उपाध्याय ने किशनगंज मर्चेंट कमेटी के विभिन्न पदों और उसके प्रारूप की जानकारी देते हुए आगामी समय में किशनगंज मर्चेंट कमेटी के कार्य योजनाओं के विषय में उपस्थित व्यापारियों को अवगत कराया।

साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी व्यापारी बंधुओं से अपने मत का उपयोग करने की अपील करते हुए लोकतंत्र के इस पर्व में सभी को अपनी भागदारी सुनिश्चित करने के प्रति जागरूक किया ।

बैठक के दौरान ही अलग अलग दलों के प्रत्याशी और नेता भी पहुंचे और सभी ने व्यवसायियों से समर्थन की अपील की।

वही इस दौरान व्यवसायियों द्वारा प्रत्याशियों से शहर एवं जिले के विकास हेतु कई सुझाव भी दिया गया।

बैठक में जिले सैकड़ों व्यापारियों संग कई गणमान्य उपस्थित थे अधिवक्ता अशोक अग्रवाल, मुमताज, राजीव सहा, मोहन लूनिया, श्रवण सिंघल, शाहिद, सज्जाद, उत्सव, शेखर साह, अंकित जैन, तारिक अनवर, गौतम पोद्दार, सुजीत साह आदि ।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई