किशनगंज /इरफान
पोठिया प्रखंड क्षेत्र से लगातार तीन दिनों से चल रही शीतलहरी से जनजीवन ठहर सी गई है। लोग ठंड से हो रही कनकनी के कारण जगह जगह अलाव जलाकर ठंड से बच रहे हैं। गुरुवार को भी प्रखंड क्षेत्र में दोपहर एक बजे तक धूप नहीं रहने से कनकनी के कारण छतरगाछ,तैयाबपुर,दमालबाड़ी आदि बाज़ारों चौक चौराहों पर अलाव जलाकर गर्म होते देखा गया। सड़कों पर भी वाहनों से लेकर लोगों की चहलकदमी कम रही।
दोपर पौने दो बजे दिन साफ हुआ,ओर धूप दिखा लेकिन धूप में गर्मी नहीं था। जबकि हल्की पछुआ हवा की भी प्रकोप लगी रही। ठंड के कारण माल मवेशियों को लेकर जहाँ किसान तथा पशु पालक परेशान हैं। इनदिनों प्रखंड क्षेत्र के अस्पतालों में भी शर्दी खांसी तथा बुखार की रोगी अधिक आ रहे हैं। छतरगाछ रेफ़रल अस्पताल के चिकित्सक सब्बीर अहमद ने बताया ठंड अधिक रहने के कारण इन रोगियों की संख्या में बृद्धि हुई है।





























