किशनगंज :सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर गोलबंद हुए ग्रामीण, जांच की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हवाकोल पंचायत स्थित वार्ड नंबर तीन में बन रहे मुख्यमंत्री सड़क में काफी अनियमितता बरती जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि मानक के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है और संवेदक द्वारा कोई प्राकलन बोर्ड भी नहीं लगाया गया है। प्राक्कलन के अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा है।

जिसको लेकर जीनलाल मंडल, भोला मंडल, शिव मंडल, कृष्ण प्रसाद मंडल, विजय कुमार, अनिल कुमार, दुखिया देवी, जितनी देवी, श्यामसुंदर मंडल आदि दर्जनों लोगों ने विरोध जताया है।

बताते चलें कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत वार्ड नंबर तीन में बन रहे पक्की सड़क में संवेदक द्वारा घोर अनियमितता बरते जाने के वजह से एक दिन बाद से ही रोड का गिट्टी स्वत: उखड़ने लगा है, जिसको लेकर ग्रामीणों ने विभागीय पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी किशनगंज का ध्यान आकृष्ट करते हुए जांच करने की मांग की है।














किशनगंज :सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर गोलबंद हुए ग्रामीण, जांच की मांग