किशनगंज /इरफान
पोठिया प्रखंड अन्तर्गत में गुरुवार को कोरोना संक्रमण को लेकर पोठिया हॉल्ट स्टेशन पर ठाकुरगंज आरपीएफ द्वारा सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया।इस मौके पर सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार के साथ पोठिया हॉल्ट स्टेशन संवेदक पुरुषोत्तम झा सही अन्य आरपीएफ कर्मी आदि मौजूद थे।आरपीएफ सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने यात्रियों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना बहुत तेज रफ्तार से फैल रहा है।नए वेरिएंट ज्यादा खतरनाक है।यह दोनों डोज लेने के बाद भी लोगों में संक्रमण पैदा कर रहा है।दोनों डोज लेने से हमारी प्रतिरोधक क्षमता जरूर मजबूत हुई है।लेकिन सचेत रहना होगा।जिन्होंने टीका नहीं लिया है वे जरूर ले लें।
जिससे हम कोरोना संक्रमण से लड़ सकते हैं।लेकिन इससे सुरक्षित रहने का सबसे प्राथमिक उपाय है कि हम निश्चित रूप से चेहरे पर मास्क का प्रयोग करें। शारीरिक दूरी का पालन करें व बार-बार साबुन से हाथ धोते रहें व सेनिटाइजर का उपयोग करें।इस दौरान लोगों को जागरूक करते हुए हॉल्ट संवेदक पुरुषोत्तम झा ने कहा कि कोरोना संक्रमण जिस अनुपात में अभी बढ़ रहा है,निश्चित रूप से यह चिंता का विषय है।जरूरत है ऐसे समय में कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय का इस्तेमाल कर हमे तीसरी लहर से मुक्ति पाने की।लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि विशेष जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें परंतु मास्क पहनना ना भूलें, मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें।सोशल डिस्टेंस का पालन करें एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।इसमें थोड़ी सी भी चूक स्वयं,परिवार व समाज के लिए घातक हो सकता है,इसलिए सतर्क व स्वच्छ रहें।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 179