नवादा /रामजी प्रसाद /कुमार विश्वास
नवादा जिले में चुनावी रंजिश में जिला परिषद उम्मीदवार के साथ हुई मारपीट के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मामला जिले के गोबिंदपुर थाना के डुमरी पंचायत का है ।जहा जिला परिषद चुनाव लड़ चुके सुनील केवट की मौत इलाज के दौरान पटना में हो गई ।मौत के बाद इलाके में आक्रोश व्याप्त है। ।परिजन राम स्वरूप केवट ने मीडिया से बात करते हुए कहा की प्रतिद्वंदी और उसके सगे संबंधियों ने घर में घुस कर बुरी तरह मारपीट किया था। बताया जाता है कि सुनील केवट और शिवनंदन केवट ने जिला परिषद का चुनाव लडा था ।

लेकिन चुनाव में दोनो हार गए और तीसरा व्यक्ति विधा भूषण चुनाव जीत गया।परिजनों के मुताबिक 22 दिसंबर को विधा भूषण जिला परिषद ने शिवनंदन केवट को कहा की सुनील केवट को जान से मार दो, उसी में शिवनंदन केवट और अन्य लोगों ने मिलकर सुनील केवट को लाठी डंडे से मार पीट कर घायल कर दिया जिसे इलाज के लिए पटना ले जाया गया और कल उसकी मृत्यु हो गई।वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है ।मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी तरह का उपद्रव ना हो ।
Post Views: 121