ओमीक्रोंन ,तीसरी लहर के रोक थाम के लिए जिले के चार प्रखंडों के पी एच सी का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास
डीएम यशपाल मीणा ने आज तीसरी लहर की रोकथाम के लिए वारिसलीगंज, पकरीबरावां, कौआकोल और रोह प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किये। उन्होंने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेड के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया और कहा कि वेडो की संख्या बढ़ाकर न्यूनतम 10 करें। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी कमरों को विशेष रूप से साफ सफाई करने के लिए कई निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गंदे बेडशीट को हटाकर नए बेडशीट लगाना सुनिश्चित करें। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नियंत्रण कक्ष चालू करने का निर्देश दिया गया ।उन्होंने कहा कि टीकाकरण की संख्या में वृद्धि करें। 15 से 18 वर्ष के किशोर किशोरियों को 15 जनवरी22 तक टीकाकरण पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। अभी जिले में 208 टीका केंद्रों के माध्यम से 15 से 18 वर्ष के किशोर किशोरियों को टीका दिया जा रहा है ,जो बिल्कुल निशुल्क है।
जिलाधिकारी आज सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के बेड ,ऑक्सीजन सिलेंडर ,ऑक्सीजन लेवल इन ऑक्सीमीटर आदि का सघन जांच किए। उन्होंने उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि नियंत्रण कक्ष 24 घंटे चलाना सुनिश्चित करें। संबंधित रोगियों को सभी प्रकार की सूचना दी जाए। प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को भी तीन शिफ्ट में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जांच करने का निर्देश दिया गया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और एमओआईसी संयुक्त जांच प्रतिवेदन प्रतिदिन अपने अनुमंडल पदाधिकारी को देना सुनिश्चित करेंगे। एंबुलेंस के उपस्थिति के बारे में सभी एमआईसीसी फीडबैक प्राप्त किया गया।उन्होंने निर्देश दिया कि सभी एंबुलेंस का नंबर ,ड्राइवर का मोबाइल नंबर आदि सार्वजनिक करें ।स्थानीय मीडिया को दें और फ्लेक्सी के माध्यम से भी इसे प्रदर्शित करें। किसी भी रोगी को एंबुलेंस के लिए किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो ।सभी डॉक्टरों के रोस्टर और उनकी उपस्थिति की भी जांच की गई। सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि मास्क जांच अभियान में तेजी लाएं । मास्क की अनिवार्यता के लिए औचक निरीक्षण करें एवं मास्क नहीं लगाने वाले वाले व्यक्तियों पर आर्थिक दंड आरोपित करें।




























