CrimeNews:अपहरण करने की कोशिश नाकाम, एक महिला सहित दो गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में 18 वर्षीया युवती की अपहरण का प्रयास करने की कोशिश करने वाले एक महिला सहित दो लोगों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। आरोपियों के नाम जगदीश राय व पुष्प दास है। इस संबंध में युवती की मां ने बताया कि एक महिला और एक पुरूष चार पहिया वाहन से आए और पानी पीने के बहाने से घर में प्रवेश कर मेरी बेटी को जबरदस्ती करते हुए अपहरण के इरादे से उसे गाड़ी में बैठाने की कोशिश कर रहा था।

लेकिन मेरी मौजूदगी व स्थानीय लोगों की वजह से वे दोनों इस कोशिश में नाकाम रहे। इसके बाद इसकी सूचना खोरीबाड़ी पुलिस को दी गई। स्थानीय लोगों ने पिटाई करते हुए उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। बांकी और लोग दोनों वाहन लेकर फरार हो गए। लेकिन महिला सहित दो लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। उन्होंने कहा इस संदर्भ में खोरीबाड़ी पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। उन्होंने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। पुलिस ने बताया कि खोरीबाड़ी थाना में लड़की द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।














CrimeNews:अपहरण करने की कोशिश नाकाम, एक महिला सहित दो गिरफ्तार