नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास
नवनिर्वाचित नवादा जिला परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष का जिला राजद कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया । अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों के निर्वाचन संपन्न होने के बाद अध्यक्ष पुष्पा चौधरी और उपाध्यक्ष निशा चौधरी का जिला राजद कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया ।मौके पर उपस्थित नवादा की राजद विधायक श्रीमती विभा देवी और अन्य पार्टी नेताओं, समर्थकों ने दोनों को फूल मालाओं से लाद दिया और एक दूसरे को लड्डू खिलाकर बधाई दी ।
इस मौके पर नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा चौधरी ने कहा कि वो भाग्यशाली है कि उन्हें दोबारा लोगों ने इस पद पर मौका दिया है ,साथ ही उन्होंने जनता के भरोसे पर खरा उतरने की बात कही । जिला परिषद उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष के पद पर राजद द्वारा कब्जा जमाए जाने पर जिले भर के राजद कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है।
Post Views: 127