सरकारी एवं निजी विद्यालयों को आगामी 8 जनवरी तक बंद करने का डीएम ने दिया आदेश
किशनगंज /अब्दुल करीम
जिले में बीते 2 दिनों से हुई ठंड में बेतहाशा बढ़ोतरी के बाद जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है । लोग घरों में दुबके रहने को मजबूर हैं । सोमवार को दिन भर सूर्य का दर्शन लोगों को नहीं हुआ ।साथ ही चल रही पछिया हवा ने लोगों की मुसीबत को और बढ़ा दिया है । ठंड में हुई बढ़ोतरी से गरीब गूरबो का हाल बेहाल है। जिसके बाद नगर परिषद द्वारा शहर के बस स्टैंड, डे मार्केट ,पश्चिम पाली ,सुभाष पल्ली ,गांधी चौक, सहित विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है ।
नगर परिषद द्वारा अलाव की व्यवस्था किए जाने के बाद लोगो ने कहा अलाव की व्यवस्था होने से उन्हें बड़ी राहत मिलेगी ।वहीं नगर परिषद के स्वच्छता निरीक्षक संजीव प्रसाद साहा ने कहा कि जिला पदाधिकारी के आदेश पर आज चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है साथ ही कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा मंगलवार से शहर के सभी वार्डों में अलाव की व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया गया है और कल से सभी वार्डों में अलाव की व्यवस्था की जाएगी।वहीं जिला प्रशासन द्वारा 8 जनवरी तक निजी एवं सरकारी विद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया गया है ।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 200





























