राजद विधायक विभा देवी ने अस्पताल का किया निरीक्षण, रोगियों के बीच बांटे फल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु

नवादा से राजद के विधायक श्रीमती विभा देवी ने आज सदर अस्पताल का निरीक्षण किया।उन्होंने रोगियों के इलाज के बारे में हालचाल पूछा और उन्हें फल प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहां के जेल में बंद उनके पति राजबल्लभ यादव का सेवा और विकास कार्यक्रमों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है ।

इसी कार्यक्रम के तहत वह बार-बार सदर अस्पताल की व्यवस्था रोगियों के कल्याण से संबंधित व्यवस्था का निरीक्षण करने लगातार आ रही है, और साथ ही रोगियों के भोजन आदि की भी व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है।

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि उनके पति राजबल्लभ यादव गरीबों के प्रति काफी चिंतित रहते हैं । उन्हीं के निर्देशन पर महादलित बस्तियों में लोगों को कंबल वितरित करने की व्यवस्था की गई है ।विभा देवी ने कहा कि उनके पति का कहना कि कोई भूखा न सोए कोई ठंड में बिना चादर के कोई कांपे ना। इस मौके पर आरजेडी के कई नेता मौजूद थे ।














राजद विधायक विभा देवी ने अस्पताल का किया निरीक्षण, रोगियों के बीच बांटे फल