किशनगंज :पुलिस अधीक्षक डॉ एनामुल हक मेंगनू ने पदभार किया ग्रहण

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिले के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में आज इनामुल हक मेंगनू ने अपना पदभार ग्रहण किया। चार्ज संभालने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून को प्रमुखता से लागू करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही उन्होंने कहा की क्राइम कंट्रोल एवं नशा मुक्ति के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

श्री मेंगनू ने कहा कि एसपी कुमार आशीष ने यहां नशा मुक्ति के क्षेत्र में बहुत बेहतरीन कार्य किया है और उनके कार्य को आगे वो ले जाएंगे एवं सीमावर्ती जिलों के पुलिस पदाधिकारियों से ताल मेल बिठाते हुए जिले को अपराध मुक्त रखा जाएगा । श्री मेगनुं ने कहा कि यह सीमावर्ती जिला है इसलिए हमारा पूर्व का जो अनुभव है सीमावर्ती जिलों में काम करने का उसकी वजह से दिक्कत नहीं आएगी ।

साथ ही उन्होंने कहा मवेशी तस्करी या फिर सांप्रदायिक हिंसा जैसे कार्यों पर भी उनका फोकस रहेगा ।उन्होने कहा कि जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी ।अगर कोई भी व्यक्ति सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाएगा ।






















सबसे ज्यादा पड़ गई