सभी प्रखंड में बीडीओ एवं एम् ओ आई सी के द्वारा संयुक्त रूप से उच्च विद्यालय में शिविर का उदघाटन कर युवाओं के वैक्सीनेशन अभियान का किया शुभारंभ
- जिले के सभी प्रखंडों के सात चयनित विद्यालय में शिविर का हुआ आयोजन
किशनगंज /प्रतिनिधि
पुरे देश साथ सोमवार से जिले में भी 15 से 18 आयु वर्ग के सभी युवाओं (किशोर-किशोरियों) का भी वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया। सरकार ने कोविड के नये वैरिएंट के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूरे प्रदेश के 15 से 18 आयु वर्ग के दायरे में आने वाले सभी किशोर-किशोरियों को इस घातक महामारी से बचाव के लिए सुरक्षा की सौगात दी है। किशनगंज प्रखंड उच्च विद्यालय चकला घाट में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मंजर आलम , प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ के के कश्यप ने संयुक्त रूप से वैक्सीनेशन शिविर का फीता काटकर कर इस अभियान का शुभारंभ किया। इसके बाद जिले के सभी प्रखंडों में पूर्व से चयनित और चिह्नित जगहों पर शिविर का संचालन शुरू हुआ और सुविधाजनक तरीके से युवाओं को सुरक्षा का टीका लगाया गया। इस दौरान जिले के सभी शिविर स्थलों पर युवाओं का अच्छी-खासी भीड़ देखी गई और नियमानुसार रजिस्ट्रेशन कराने के पश्चात सभी युवाओं ने उत्साह के साथ सुरक्षा का टीका लगवाया। टीका लेने के बाद टीकाकृत युवाओं ने कहा, देर से ही सही, पर व्यवस्थित पहल के लिए सरकार का कदम सराहनीय है और सुविधाजनक तरीके से वैक्सीन देने के लिए स्वास्थ्य विभाग धन्यवाद का पात्र है। खबर लिखे जाने तक जिले में 15 से 18 आयु वर्ग के कुल 816 किशोरों को पहले दिन लगाया गया सुरक्षा का टीका ।
को-वैक्सीन की दूसरी डोज – 28 दिन के अंतराल पर दी जाएगी:
सिविल सर्जन डॉ सुरेश प्रशाद ने बताया, निर्देशानुसार फिलहाल 15 से 18 आयु वर्ग के सभी युवाओं को सिर्फ को-वैक्सीन का टीका लगाया गया। वहीं, उन्होंने बताया जिन युवाओं ने आज वैक्सीनेशन कराया, उन्हें नियमानुसार 28 दिन की समयावधि पूरी करने के बाद पुनः दूसीरा डोज की भी वैक्सीन दी जाएगी। ताकि हर हाल में निर्धारित समय पर युवाओं का वैक्सीनेशन सुनिश्चित हो सके और इस घातक महामारी से सामुदायिक स्तर पर लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।
सभी शिविर स्थलों पर भी ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा कराई गई उपलब्ध :
सिविल सर्जन सुरेश प्रशाद ने बताया, युवाओं को वैक्सीन लेने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो और अधिकाधिक युवाओं का वैक्सीनेशन सुनिश्चित हो, इसके लिए जिले के सभी शिविर स्थलों पर ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई। इसके अलावा सभी जगह पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन वाइल की उपलब्धता और कर्मियों की तैनाती भी की गई है। ताकि युवाओं को वैक्सीनेशन कराने में किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो और सभी युवा सुरक्षित माहौल में सुविधाजनक तरीके से वैक्सीनेशन करा सकें।
वैक्सीनेशन के बाद किशोरियों में उत्साहः – कोविड सुरक्षा के लिए सभी युवा साथी जरूर लें वैक्सीन :
किशनगंज प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय चकला घाट में सबसे पहले वैक्सीन लेने के बाद अर्पिता पारीक ने कहा, काफी लंबे से वैक्सीनेशन का इंतजार कर रही था। आज इंतजार की घड़ी खत्म हो गई और वैक्सीन लेने बाद खुद को काफी सुरक्षित महसूस कर रही हूँ। हमलोग अपने आयु वर्ग के दायरे में आने वाले सभी युवाओं से भी अपील करती हूँ कि इस घातक महामारी से खुद के साथ पूरे परिवार और समाज की सुरक्षा के लिए निश्चित रूप से वैक्सीनेशन कराएं और दूसरों को भी प्रेरित करें।तीसरी लहर में बच्चों को कोरोना होने की आशंका व्यक्त की गई थी, इसलिए हमलोग थोड़े डरे हुए थे। लेकिन अब कोरोना का टीका ले लिया है तो खुशी हो रही है कि अब हमलोगों का बचाव हो सकेगा।
किशोरों के लिए कोविड वैक्सीन सबसे बेहतर और कारगर उपाय, इसलिए बेचिहक वैक्सीनेशन कराएं युवा :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मंजर आलम ने कहा, सामुदायिक स्तर पर लोगों को इस घातक महामारी से सुरक्षित करने के लिए जिले में लगातार आवश्यक प्रयास जारी है और हर हाल में इसे सुनिश्चित करने को लेकर हर जरूरी पहल भी की जा रही है। इसी कड़ी में अब 15 से 18 आयु वर्ग के युवाओं का भी वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है। मैं जिले के तमाम युवाओं से अपील करता हूँ कि इस घातक महामारी से बचाव के लिए निश्चित रूप से वैक्सीनेशन कराएं और अपने अन्य साथियों को भी प्रेरित करें। वैक्सीन ना सिर्फ पूर्णतः सुरक्षित है बल्कि, इस घातक महामारी से बचाव के लिए काफी प्रभावी है। यही नहीं, कोविड से बचाव के लिए सबसे बेहतर और कारगर उपाय भी है। इससे ना सिर्फ कोई एक व्यक्ति विशेष सुरक्षित होगा बल्कि, पूरा समुदाय सुरक्षित होगा और सभी लोग खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे। इसके अलावा 18 से अधिक उम्र वाले भी जिनलोगों ने अभी तक कोरोना का टीका नहीं लिया है, वे भी जल्द से जल्द टीका ले लें। जिनलोगों ने कोरोना टीका की पहली डोज ले ली है और समय पूरा हो गया है तो दूसरी डोज ले लें।