उपाध्यक्ष पद पर पूनम देवी ने श्वेता गुप्ता को हराया, डीएम नवदीप शुक्ला ने दिया जीत का प्रमाण पत्र
कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कैमूर के जिला परिषद अध्यक्ष पद पर रामगढ़ की जिला पार्षद रिंकी सिंह ने जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पूर्व जिप अध्यक्ष और चांद भाग 2 के जिला पार्षद विशंभर नाथ सिंह उर्फ वकील यादव को पराजित किया। निर्वाचित जीत अध्यक्ष रिंकी सिंह को 10 पार्षदों का समर्थन प्राप्त हुआ जबकि विशंभर नाथ सिंह को 8 पार्षदों का समर्थन मिला एकमत इनवेलिड रहा।
जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न कराया गया। जिसमें रामगढ़ की जिला पार्षद रिंकी सिंह पति विनीत कुमार सिंह ग्राम इसरी जिला परिषद अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की। बता दें कि जिला परिषद अध्यक्ष ने हिंदी विषय से M.A. की डिग्री हासिल की है उन्होंने शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार से जुड़े मुद्दों पर विशेष ध्यान देने की बात कही है। समाहरणालय सभाकक्ष निकलने के बाद उन्होंने प्रेस संबोधन में कहा कि सभी को साथ लेकर विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जाएगा।
गरीबों के लिए आवास शिक्षा स्वास्थ्य नल जल योजना गली नली योजना पर तेजी के साथ काम किया जाएगा। इसके अलावा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष कदम उठाए जाएंगे ग्रामीण प्रतिभाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे। बता दें कि चौथी बार कैमूर के जिला परिषद अध्यक्ष की कमान महिला के हाथों में है इससे पहले मालती गुप्ता, हीरा मोती देवी, और अमरावती देवी जिप अध्यक्ष की कमान संभाल चुकी हैं।
उपाध्यक्ष पद पर युवाओं की जिला पार्षद पूनम देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कुदरा भाग 2 की जिला पार्षद श्वेता गुप्ता को पराजित किया। पूनम देवी को 10 पार्षदों का समर्थन प्राप्त हुआ जबकि श्वेता गुप्ता को 8 पार्षदों का समर्थन मिला एक मत इनवेलिड रहा। जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में आब्जर्वर साहब अपर समाहर्ता कुमार मंगलम, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रमोद कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी भभुआ, अनुमंडल पदाधिकारी प्रियरंजन राजू की मौजूदगी में सभी चुनावी प्रक्रिया पूरी की गई सभी सदस्यों को पद और गोपनीयता के साथ शराब निषेध की भी शपथ दिलाई गई।
Post Views: 129