किशनगंज/प्रतिनिधि
जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लीग 2021- 22 ए डिवीजन का आज पांचवां मुकाबला आर्यन क्रिकेट क्लब बनाम फ्रेंड्स इलेवन सीनियर के बीच 25-25 ओवरों का खेला गया। जिसमें आर्यन क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 5 विकेट खोकर 187 रन बनाए ।
जिसमें सोनू शर्मा ने नाबाद 55 रन एवं अमर सहनी ने 31 रनों का योगदान दिया ।वहीं फ्रेंड्स 11 की ओर से गेंदबाजी करते हुए धनेश्वर ने दो विकेट एवं दानिश ने एक विकेट हासिल किया ।188 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ्रेंड्स 11 ने 17. 3 ओवर में सभी विकेट खोकर 73 रन ही बना सके ।जिसमें शमशेर ने 27 रन एवं अबसार ने 10 रनों का योगदान दिया।
वहीं आर्यन क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमर सहनी ने तीन विकेट एवं इंतजार आलम ने दो विकेट हासिल किए। ऑलराउंड परफॉर्मेंस 31 रन एवं तीन विकेट लेने वाले अमर सहनी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैन ऑफ द मैच अमर सहनी को हलीम चौक फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष मेराज आलम ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। आज के अंपायर आजाद आलम एवं लाल मोहम्मद गौहर थे जबकि स्कॉरर की भूमिका माशूक ने निभाई।उक्त जानकारी
संयोजक वीर रंजन के द्वारा दी गई।
Post Views: 358