बिहार की उप मुख्यमंत्री श्रीमती रेनू देवी भी हुई प्रशिक्षण शिविर में शामिल । कार्यकर्ताओं को केंद्र और बिहार सरकार की उपलब्धियों से करवाया अवगत
नवादा /रामजी प्रसाद /रिंकु/कुमार विश्वास
भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर का विधिवत उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने किया ।कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में उप मुख्यमंत्री श्रीमती रेनू देवी भी शामिल हुई। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए डॉक्टर जायसवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मोदी और नीतीश सरकार के क्रियाकलापों, देश के किसानों, मजदूरों ,कमजोर वर्ग के लोगों छात्रों युवाओं और महिलाओं के विकास से संबंधित किए गए कार्यों की चर्चा को लोगों में जाकर करने के सलाह दी ।

शिविर में भाग लेने के लिए उप मुख्यमंत्री श्रीमती रेनू देवी भी नवादा पहुंची। उन्होंने बिहार और झारखंड की चर्चा करते हुए कहा कि 17 साल पहले जब वो बिहार से झारखंड या झारखंड से बिहार आती है पर दोनों प्रदेशों की सड़कों का तुलना करने पर बिहार की सड़कें उस समय चलने लायक नहीं थी। परंतु आज बिहार की सड़कों को देखकर प्रसन्नता होती है ।एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से भारत में महिलाओं को सम्मान मिलता रहा है। उसी व्यवस्था को वर्तमान सरकार ने बनाने का काम किया है ।

जब तक आधी आबादी को आगे बढ़ने का काम नहीं होगा तब तक समाज और देश कभी विकसित नहीं हो सकता ।उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी और राज्य की नीतीश सरकार महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले लाने का काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी, ताकि महिलाएं स्वावलंबी बने और अपने बच्चों ,परिवार ,समाज ,राज्य और देश के विकास में भागीदारी निभा सके ।वहीं उन्होंने विपक्ष द्वारा राज्य सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की बात पर कहा की खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली कहावत को विपक्ष चरितार्थ कर रही है उससे सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 496