उत्तर प्रदेश /एजेंसी
अयोध्या में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के इत्र की दुर्गंध पूरे उत्तर प्रदेश में फैल गई है। आज जब छापेमारी चल रही है तो उनके पेट में उबाल हो रहा है । श्री शाह ने कहा सपा, बसपा, कांग्रेस, कम्युनिस्ट और ममता बनर्जी मिलकर धारा 370 हटने का विरोध कर रहे थे।उन्होंने कहा 5 अगस्त 2019 को PM ने संसद में धारा 370 को उखाड़ कर फेंक दिया। अखिलेश यादव वोट मांगने आए तो पूछना कार सेवकों का दोष क्या था, आपकी सरकार ने क्यों गोली चलाई ।
उन्होंने कहा जो राम मंदिर बनने से रोकना चाहते हैं मैं उन्हें कहना चाहता हूं, रोक सकें तो रोक लें लेकिन किसी में इतना दम नहीं है। श्री शाह ने कहा PM ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का पुनर्निमाण किया। औरंगज़ेब के ज़माने में जो बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए जाता वो मन मसोस कर वापस आता था ।
वहीं उन्होने उत्तर प्रदेश के विकास हेतु केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्य से भी उपस्थित जनसमूह को अवगत करवाया साथ ही कहा सपा के शासन में तीन ‘P’ हुआ करते थे-1- परिवारवाद 2- पक्षपात3- पलायन ।जबकि भारतीय जनता पार्टी तीन ‘V’ के आधार पर चलती है-1- विकास 2- व्यापार 3- सांस्कृतिक विरासत ।
श्री शाह ने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अयोध्या को अपना प्राचीन गौरव वापिस मिला है। यहां पर प्रभु श्री राम के नाम पर श्री राम अन्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा बन रहा है, जो दुनिया भर के राम भक्तों को अयोध्या लाने का कार्य करेगा ।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 575